लखनऊ, 15 फरवरी, 2020: राहुल विश्वकर्मा (43) व अंकित श्रीवास्तव (44) की नाबाद पारियों से मावरिक्स ने लाइफ केयर विंटर चैंलेंज टी20 कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में विक्टोरिया क्लब को नौ विकेट से मात दी।
एनईआर स्टेडियम पर विक्टोरिया क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन बनाए। नंद लाल ने 38 व मनोज कुमार ने 20 रन की पारी खेली। मावरिक्स से मयंक गर्ग ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मो.फरहान खान व राहुल आनंद ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में मावरिक्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल विश्वकर्मा की 41 गेंदों पर 3 चौकों व दो छक्के से खेली गयी नाबाद 43 रन व अंकित श्रीवास्तव की 33 गेंदों पर 7 चौकों से खेली गयी नाबाद 44 रन की पारी से 13.2 ओवर में एक विकेट पर 120 रन बनाकर मैच जीत लिया।