सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को बयान दिया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी में गेमचेंजर साबित हो सकती हैं और अगर वह सहमत होंगी तो मैं भी उनकी पार्टी साथ गठबंधन के लिए तैयार हूं।
उन्होंने कहा कि सपा नेता पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज हैं। ऐसे में एनसीपी की तरह सपा में भी टूट हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में जिस तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी टूट गई वैसी ही टूट उत्तर प्रदेश में सपा में होने वाली है। पार्टी के नेता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से खुश नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सपा के कई नेता भाजपा में शामिल होने वाले हैं और मंत्री के रूप में शपथ लेंगे ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजभर ने कहा कि सपा के कई नेता अखिलेश यादव से नाराज हैं और वो अपना भविष्य सपा में नहीं देख पा रहे हैं। अखिलेश तेलंगाना में सीआर से तो मिलने चले जाते हैं पर बसपा सुप्रीमो मायावती से नहीं मिलते हैं। मायावती आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में गेमचेंजर साबित होंगी। अगर मायावती सहमत हैं तो मैं भी उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हूं। कांग्रेस की भी यही मंशा है। अगर ऐसा होता है तो हम 2024 के चुनाव के लिए चुनाव में नया फंट देखेंगे।
बता दें कि बीते दिनों पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में कांग्रेस, सपा, रालोद के साथ गठबंधन कर सकती है और बसपा भी इसमें शामिल हो सकती है।