लखनऊ 27 जुलाई 2023: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ क्षेत्र इकाई सरोजिनी नगर के समस्त पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की प्राथमिक विद्यालय बन्थरा के प्रांगण में एक बैठक की गई। बैठक में सैकड़ों शिक्षकों शामिल हुए और बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांग पत्र में जो भी दिशा निर्देश दिए जाएगें उनका पालन किया जाएगा।
बैठक में मांग की गयी कि 100% शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, राजकीय कर्मचारियों के समान कैशलेस चिकित्सा, पुरानी पेंशन बहाली 30 दिन की ईएल, दूसरे शनिवार को अवकाश सहित 18 सूत्रीय मांग पत्र पर निर्णय लेकर सरकार लागू करें अन्यथा शिक्षक संगठन धरना प्रदर्शन के लिए विवश होंगे।
बैठक में प्रांतीय मंत्री वंदना सक्सेना, जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, मंत्री धीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष जगत नारायण, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार प्रदीप पांडे शैलेंद्र सिंह, सत्यपाल, संगठन मंत्री नीलम मिश्रा, संगीता सिंह, प्रेमलता सहित समस्त पदाधिकारी और शिक्षक शामिल हुए।