कहा घर के सहयोग ने बढ़ाया आत्मविश्वास
लखनऊ, 5 जुलाई। हाईस्कूल में 92 और इंटरमीडिएट में 95 प्रतिशत अंक लाने वाले मुरलीनगर हुसैनगंज लखनऊ निवासी मेहुल गर्ग चार्टेड अकाउंटेंसी परीक्षा प्रसंशनीय अंकों से उत्तीर्ण कर सीए बन गए हैं। उनके पिता व्यवसाई हैं और माता सामान्य गृहणी मेहुल कहते हैं ये सब मेरे बाबा रूपचंद अग्रवाल और पिता मुकेश की प्रेरणा और मां के आशीर्वाद का फल है। कोई भी कंप्टेटिव एग्जाम देने वालों से में यही कहना चाहूंगा कि घर से अगर सकारात्मक सहयोग मिलता है तो आप को मेहनत करने के लिए तैयार रहें इससे ऊर्जा मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है।
1 Comment
Very interesting points you have remarked, regards for posting. “The judge is condemned when the criminal is absolved.” by Publilius Syrus.