लखनऊ 14 अगस्त 2023: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज भाजपा के माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज कौशल किशोर के निवास पर सैकड़ों शिक्षकों एवं संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपनी मांगों से संबंधित 18 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन एवं जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने किया। मालूम हो कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मुद्दों पर इस समय यह संगठन आंदोलित है जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन एवं जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 18 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन आज माननीय सांसद के द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा गया शिक्षकों और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा माननीय विधायक को बताया गया कि सरकार द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु रुचि नहीं ली जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगों को सरकार नहीं मानती है तो आगामी 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। धरने के बाद बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। इसके बाद सितंबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशालय (बेसिक) निशातगंज लखनऊ में विशाल धरने का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित होगा।