कू पर बताइए अपने स्वस्थ दिल का सीक्रेट
नई दिल्ली, 29 सितम्बर 2021:: डॉ पुरुषोत्तम लाल को उनके इस क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिबार विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2021) पर स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू ने मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स (Metro Group of Hospitals) के साथ एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम का उद्देश्य है पूरे देश के लोगों को दिल की गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक करना.आम लोगों को ये बताना कि कैसे वो अपने दिल को यंग और फिट रख सकते हैं.
आपको बता दें मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ पुरुषोत्तम लाल हैं, जो देश के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञए पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है. इस मुहिम में आम लोगों की भागीदारी को बढ़ाने और स्वस्थ हृदय के जागरूक करने के उद्देश्य से एक कॉन्टैस्ट भी चलाया जा रहा है. इस कॉन्टैस्ट में यूजर्स अपने हेल्दी दिल का सीक्रेट लोगों से शेयर करेंगे. जिन लोगों के सीक्रेट्स या सुझाव सबसे अच्छे होंगे उनमें से 5 लोगों को एक-एक फिटनेस बैंड इनाम के तौर पर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू पर सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे मुद्दों को लेकर मुहिम चलती ही रहती है. इसी साल 15 अगस्त पर Koo App ने #SayNoToPlasticTiranga नाम से एक मुहिम चलाई थी. तिरंगे के सम्मान और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक करने वाली इस मुहिम को देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केन्द्रीय मंत्री, तमाम अन्य नेता, खेल व मनोरंजन जगत के तमाम जाने माने लोगों से समर्थन मिला था.
क्यों चल रही है मुहिम? –
Koo App पर शुरू हो रही इस मुहिम पर Koo App के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि “आज के मौजूदा हालातों को देखें तो हमारा कर्त्तव्य बनता है कि हम लोगों के बीच जितना हो सके हृदय और स्वास्थ्य संभंधित विभिन्न विषयों पर ज़्यादा से ज़्यादा चर्चा करें,और हमें चर्चा भी लोगों से उनकी अपनी भाषा में करनी होगी जिससे कि लोग जागरूक बने और लाभान्वित भी।
क्यों मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस ?
दुनियाभर में हृदय यानि दिल से जुड़ी बीमारियों पर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व हृदय दिवस को 29 सितंबर को मनाया जाता है. दरअसल, हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी बीमारियों से हर साल पूरे विश्व में करीब 1.86 करोड़ लोगों की मृत्यु हो जाती है. इसके बावजूद दुनियाभर में इन बीमारियों को लेकर जागरूकता की बहुत कमी है. बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं कि कैसे वो हार्ट अटैक या दिल की बीमारी से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर सकते हैं? कौन से ऐसे फैक्टर्स हैं जो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देते हैं? ऐसे कौन से व्यायाम या खान-पान की आदते हैं जिससे आप अपने दिल को हेल्दी व फिट रख सकते हैं. विश्व हृदय दिवस का मकसद इन सभी विषयों पर जागरूकता फैलाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये बताया जा सके की स्वस्थ दिल का सीक्रेट क्या है.