बूस्टर डोज भी ले चुके हैं माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर
न्यूयॉर्क। कोरोना की चौथी लहर दुनियाभर में फिर से कहर बरपाने लगी है। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें हल्के लक्षण हैं।
चिंताजनक यह है कि माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने के बावजूद संक्रमित हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बिल गेट्स ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जब वे स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक आइसोलेशन में रहेंगे। बिल गेट्स ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वैक्सीन लग गई है और मैंने बूस्टर डोज भी ले लिया है .