लखनऊ, 20 मार्च 2021: टीम्बर ट्राफी में शनिवार को अभिजीत सिंह क्रिकेट एकेडमी और ध्रुव क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेला गया। इसमें ध्रुव ने सात विकेट से मैच का जीत लिया।
अभिजीत सिंह क्रिकेट एकेडमी टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाकर 37 ओवर में आउट हो गयी। इसमें पांच चौका व तीन छक्का की मदद से सचिन शुक्ला ने 92 गेंद पर 75 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज संदीप व युवराज ने 22-22 रन का योगदान दिया। ध्रुव के गेंदबाजों में मिलन ने मात्र 22 रन देकर सात विकेट लिये।
वहीं ध्रुव की टीम तीन विकेट खोकर 153 रन बना लिये और सात विकेट से मैच को जीत लिया। इसमें सर्वाधिक 112 रन अंश यादव ने बनाये। उन्होंने 17 चौका व 6 छक्का की मदद से ये रन बनाये। सलामी बल्लेबाज निखिल ने 20 रन का योगदान दिया। मैन आफ द मैच का खिताब मिलन यादव को दिया गया।