लखनऊ। युवा साथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खुशहाल व कामयाब जीवन जीने के लिए आप लोगों को कभी नशा न करने का संकल्प लेना पड़ेगा सरकार आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए लैपटॉप व स्मार्टफोन दे रही है।
यह बातें केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने माल में आयोजित फ्री लैपटॉप, स्मार्टफोन योजना के तहत युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहीं इस दौरान उन्होंने 277 मेधावियों को लाभान्वित किया गया। रविवार को आदर्श सत्येंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021/22 में चयनित 277 मेधावी छात्र,छात्राओं को नि: शुल्क स्मार्ट फोन व टैबलेटों का वितरण केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा किया गया।
जिसमे स्नातक में आभाष तिवारी,अविवर्षा, प्रीति पाल आस्था सिंह, रिद्धिमा रावत, प्रियांशी सिंह, प्रिया निगम,प्रियंका,प्रतिमा यादव,प्रीति रावत सहित 273 को स्मार्ट फोन व स्नातकोत्तर में प्राची शुक्ला, प्रियासिंह,नेहा कुमारी व मुकेश कुमार को टेबलेट प्रदान कर मेधावियो का उत्साह वर्धन किया गया। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में छात्र,छात्राओं को समाज मे फैली बुराइयों और नशा मुक्त रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर भारत व भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर स्मार्टफोन कार्यक्रम प्रभारी पंकज सिंह,प्रभारी प्राचार्य डा0 दिनेश कुमार चौहान, डा0प्रियंका, डा0संजय कुमार शुक्ला,ब्लाक प्रमुख(प्र) रामकुमार राही व ज्ञान चंद ज्ञानी,प्रधान राधा कृष्ण,राजेन्द्र लहरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।