लखनऊ, 18 नवम्बर 2021: सिख धर्म के प्रवर्तक साहिब श्री गरु नानक देव जी महाराज के प्राकट्य दिवस (प्रकाश पर्व) पर गुरुद्वारा आशियाना में सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी और भक्तों ने सेवा कार्य किया। गुरुवार को तड़के निकले प्रभात फेरी में प्रदेश की मंत्री स्वाती सिंह भी शामिल हुईं और प्रभात फेरी के राह में फूल गिराकर, झाड़ू लगाकर सेवा कार्य किया।
इस अवसर पर अलौकिक कीर्तन भी आयोजित हुआ, जिस पर भक्त भक्तिभाव में झुमते रहे। इस अवसर स्वाती सिंह भक्तों से मिलीं और उन्हें प्राकट्य दिवस की बधाई भी दी।
उन्होंने अपने एक संदेश में कहा कि प्रकाश पर्व हमें बताता है कि तनाव मुक्त रहकर अपने कर्म को निरंतर करते रहना चाहिए तथा सदैव प्रसन्न भी रहना जरूरी है। सेवाभाव से किया गया कर्म कभी निरर्थक नहीं जाता। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने कहा कि हमें श्री गुरु नानक देव जी महाराज के आदर्शों को अपना चाहिए, इससे सौहार्द्र की वृद्धि होगी। श्रीगुरु नानक देव जी संसार को एक घर मानते थे, जबकि संसार में रहने वाले लोगों को परिवार का एक हिस्सा मानते थे।