AITA U-18 टेनिस टूर्नामेंट में धमाल
लखनऊ : आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक-बालिका टेनिस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों ने कोर्ट पर आग उगली। उत्तर प्रदेश की मिराया अग्रवाल और दिल्ली की मानवी राठी की जोड़ी ने बालिका युगल फाइनल में दिल्ली की स्नेह नंदल-वैष्णवी सिंह को 6-3, 7-5 से हराकर खिताब जीता। दूसरे सेट में कड़ी टक्कर के बावजूद सटीक शॉट्स से बाजी मारी।
बालक एकल क्वार्टर फाइनल में यूपी के ऋषि यादव ने महाराष्ट्र के वीरेन सूर्यवंशी को 7-5, 6-2 से मात दी। अनुज कुमार ने भाई अनुरुद्ध को 6-2, 6-2 से उलटफेर किया, जबकि सानिध्य द्विवेदी ने हरियाणा के यज मलिक को 7-5, 6-1 से शिकस्त दी। तेलंगाना के राघव प्रभु ने टॉप सीड हर्ष मलिक को 6-4, 6-3 से धूल चटाई।

बालिका एकल में दिल्ली की स्नेह नंदल ने महाराष्ट्र की शिरीमोयी कामत को 6-1, 6-1 से धोया, जबकि यूपी की मिराया अग्रवाल ने आशी शमशेरी को 6-3, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बालक युगल क्वार्टर में यूपी के ऋषि-सानिध्य की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल को मात दी।सेमीफाइनल में यूपी के तीनों लड़के (ऋषि, अनुज, सानिध्य) और मिराया पहुंचे। टूर्नामेंट ने युवा टैलेंट को नई ऊंचाई दी!






