सिगिग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में इस सप्ताह बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरी इस शो में स्पेशल गेस्ट्स बनकर पहुंचेंगे। ‘हम तुम्हें इतना प्यार करेंगे’ पर कंटेस्टेंट्स आरोही और अतनु की परफर्मेस सभी का दिल चुरा लेगी।
इतना ही नहीं, उनका टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता पद्मिनी जी और मिथुन दा को भी अपनी फिल्म के सेट पर गुजारे हुए दिनों की याद दिला देगा। असल में इन सितारों ने बताया कि किस तरह उनकी टॉम एंड जेरी जैसी दोस्ती के बावजूद वो सेट पर कभी एक दूसरे से अलग नहीं रह पाते थे और अक्सर एक दूसरे की बातें भी छुपा लेते थे।
इतना ही नहीं, मिथुन दा ने अपनी एक फिल्म के सेट पर पेट दर्द का बहाना भी किया था, ताकि पद्मिनी जी भागकर शादी कर सकें। गौरतलब है कि सारेगामापा लिटिल चैंप्स शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा।