लखनऊ 31 अगस्त 2021 : देश में इस बार भी धूमधाम से कृष्ण जन्मआष्ट्मी मनाई गयी। मंदिरों में रात बारह बजे कृष्ण अवतार के प्रतीक के रूप में जन्म लेते ही घंटे- घड़ियाल पूजा अर्चना के साथ बजने लगे और कृष्ण भगवान के दिव्य नारों से माहौल चमक उठा । इस बीच लखनऊ के गणेशगंज में इस साल भी डिजिटल झांकी में भी झूला झूलते राधा संग भगवान कृष्ण दिखे।
संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि कृष्ण लीला का प्रसंग अब रोज बदलता रहेगा लेकिन इस बार कोरोना के कारण रोज बदलाव तो नही होगा पर दो दिन बाद लोगों को रासलीला का प्रसंग देखने को मिलेगा। श्री मित्तल ने बताया कि स्थाई झांकी तीन हिस्सों में बंटी है। एक में झूला झूलते राधा कृष्ण हैं। दर्शकों को भी उन्हें झूला झुलाने का मौका भी मिल रहा है इसके साथ ही नीले घोड़े पर सवार खाटू श्याम प्रभु के दर्शन भी कर सकते हैं।
https://shagunnewsindia.com/digital-tableau-begins-with-govardhan-leela-in-lucknows-ganeshganj/
इस बार लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र सीना चीरते हनुमान जी की झांकी है जो बिजली से संचालित हो रही है। भगवान हनुमान जी के हृदय में राम और सीता की झलक बेहद आकर्षक है। उन्होंने कहा कि इस बार रंगारंग कार्यक्रम और फूलों की होली नही होगी लेकिन बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी झांकी 30 अगस्त से शाम 6 बजे शुरू हुयी है और 4 सितंबर को छठी के साथ समाप्त होगी।