चौक स्टेडियम लोहिया पार्क में किया गया आयोजन
लखनऊ 13 अप्रैल 2023: पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के जन्मदिवस (12 अप्रैल) पर एक क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। इस रेस में सीनियर बालक में- निखिल वर्मा, मोहम्मद शकील, तन्मय सीनियर वर्ग बालिका में- मुस्कान, यशस्वी, पलक जूनियर वर्ग बालक में- विमान मिश्रा, सत्यम कुमार, मनमीत कुमार जूनियर वर्ग बालिका में- श्रेया यादव, के साथ सजल और ग्रेसी ने रेस जीती।
विजय बच्चों को पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर/यू.पी. सिलेक्टर नीरू कपूर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती बिंदु बोरा, पार्षद अनुराग मिश्रा, कन्हैया लाल फुटबॉल सचिव , विरद कपूर, श्रीमती पाली रस्तोगी, अजय , श्रीमती उषा अग्रवाल, रुचि रस्तोगी, व राधे मोहन अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किये।
इसी अवसर पर चौक समाचार पत्र वितरक समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा कोच :- नसीम, साहिल, टिंकू, शत्रुघ्न लाल, सज्जाद, संजय को भी सम्मानित किया गया।