भोजपुरी कलाकार प्रदीप पांडे चिंटू और यामिनी सिंह की फिल्म ‘आंखें’ इन दोनों फ्लोर पर है जिसका फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। इस फिल्म की शूटिंग अभी हाल ही में प्रारंभ हुई है। चिंटू कि इस फिल्म का निर्माण संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले किया जा रहा है इसके निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता है और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह। यह फिल्म कमर्शियल होने के साथ-साथ एक क्लास फिल्म होने वाली है। ऐसा कहना है प्रदीप पांडे चिंटू का।
चिंटू ने बताया कि इस फिल्म की कहानी मुझे पर्सनली बेहद अच्छी लगी। अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है फिल्म की कहानी के बारे में अभी बात करना उचित नहीं होगा। लेकिन इतना बता दें कि यह फिल्म आप सभी को पसंद आएगी।
उन्होंने यामिनी सिंह को लेकर कहा कि वह एक अच्छी अभिनेत्री है और पूर्व में उन्होंने कई अच्छी फिल्म की हैं। उनकी वर्किंग एनर्जी बेहद पॉजिटिव है। उम्मीद करते हैं कि हमारी जोड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
आपको बता दें कि फिल्म आंखें में प्रदीप पांडे चिंटू और यामिनी सिंह के अलावा आशीष सिंह बंटी, आस्था सिंह, रचना यादव, सुशील सिंह, संजय पांडे, श्रद्धा नवल, लोटा तिवारी, बबलू खान, नीलम पांडे, अंशु तिवारी, मिथिलेश, किशोर गुप्ता और अंकुश कहार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी लिखी है वीरू ठाकुर ने और फिल्म के संगीतकार है मधुकर आनंद। आर्ट डायरेक्टर रणधीर दास है। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी वेंकटेश राजू और एक्शन मल्लेश का है। आर्ट डायरेक्टर रणधीर दास है। एसोसिएट डायरेक्टर मुकेश कुमार तिवारी है।