भोजपुरी फिल्मों में युवा दिलों की धड़कन के नाम से मशहूर अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू अपकमिंग फिल्म “शादी by चांस” का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म का ट्रेलर उनके जन्मदिन के अवसर पर रिलीज किया गया है और उनके फैंस फिल्म का ट्रेलर देखकर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं। फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में प्रियंका रेवारी और यामिनी सिंह है।
लिंक : https://youtu.be/W5kVL-ol9eQ
फिल्म “शादी by चांस” के ट्रेलर का रनिंग टाइमिंग 3 मिनट 50 सेकंड है, जो इंटर10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इसमें कल्लू की शादी बाय चांस एक ऐसी लड़की से हो जाती है, जो उसे अपना पति तक स्वीकार नहीं करती। फिल्म में कल्लू के ससुर का किरदार अवधेश मिश्रा निभा रहे हैं जिनकी बेटी प्रियंका रेवाड़ी से कल्लू की शादी आपात परिस्थिति में होती है। मगर शादी के बाद कल्लू की वाइफ उसे सिर्फ नाम का पति बना कर रखना चाहती है।
ट्रेलर रिलीज पर कल्लू ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। यह मेरे लिए खास आवास है और इस दिन फिल्म का ट्रेलर आना और भी मेरे लिए खास है। मैं अपने चाहने वालों से आज के दिन अपनी फिल्म का ट्रेलर देखने को आग्रह करूंगा।
फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में यामिनी सिंह हैं। कथा, पटकथा एवं संवाद-मनोज पांडे, डी.ओ.पी समीर सैयद हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे और साजन मिश्रा हैं। कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार हैं। गीतकार मुन्ना दुबे, शेखर मधुर और आशुतोष तिवारी हैं। एक्शन इकबाल सुलेमान हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।