रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री
केरल के प्रसिद्ध बीच शहर कोन्नूर में आयोजित “स्टार पावर ” मूवी के मुहूर्त प्रोग्राम में जयपुर शहर के प्रसिद्ध लेखक ,गीतकार, फिल्ममेकर अविनाश त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। रॉयल सिनेमा के मालिक प्रोड्यूसर सी एच मोहम्मद वड़ाकरा और फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलु द्वारा यह भव्य समारोह कोन्नूर के समुद्र बीच पर आयोजित किया गया था। हजारों की भीड़ के समक्ष मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अविनाश ने रॉयल सिनेमा के प्रोड्यूसर सी एच मोहम्मद वडाकरा की फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ भारतीयता की भावना को भी अपने सिनेमा का अहम अंग बनाने की भरपूर सराहना की।
गौरतलब है कि रॉयल सिनेमा मलयालम सिनेमा का प्रमुख प्रोडक्शन हाउस है जो विगत दस वर्षों से लगातार सुपरहिट फिल्म दे रहा है। मोहम्मद वड़ाकरा ने अविनाश त्रिपाठी और प्रसिद्ध अभिनेता जॉय मुखर्जी के सुपुत्र सुजॉय मुखर्जी का कोन्नूर की धरती पर स्वागत करते हुए कहा ” रॉयल सिनेमा बॉलीवुड की इन दोनों हस्तियों के आने से और ज्यादा मजबूत हुआ है”।
रॉयल सिनेमा के मालिक सी एच मोहम्मद वड़ाकरा ने अविनाश त्रिपाठी को अपनी दो फिल्मों के लेखन के लिए भी साइन किया है। कार्यक्रम में मुंबई से पुष्पेंद्र तिवारी अनू तिवारी सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं।