भ्रष्टाचार एक ज्वलंत विषय है. इसी विषय पर निर्देशक सुधांशु एस त्रिपाठी भोजपुरी फिल्म ‘कृष्णा अवतार’ लेकर आ रहे हैं, जिसका भव्य मुहूर्त आज राजधानी पटना में सम्पन्न हुआ.
फिल्म के मुहूर्त के दौरान राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भोजपुरी हमारी अपनी भाषा है और इसकी समृद्धि आज दुनिया भर में है. उन्होंने कहा कि फिल्म ‘कृष्णा अवतार’ एक बेहद अहम मुद्दे को उठाने वाली है. हम समझते हैं कि भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है. इसका हर मंच से विरोध होना चाहिए और हम धन्यवाद देते हैं फिल्म के मेकर्स का, कि वो अपनी इस भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं.
इससे पहले फिल्म के निर्देशक सुधांशु एस त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म ‘कृष्णा अवतार’ का निर्माण शिवकल्प एंटरटेनमेंट की प्रस्तुती में हो रहा है. फिल्म की शूटिंग हम उत्तराखंड में करने वाले हैं. शूटिंग 10 मार्च से शुरू होगी.