भोजपुरी सिनेमा के एक्शन कलाकार यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति के जन्मदिन पर एक गाना ‘तुझे मेरी उम्र लग जाये’ गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूटयूब पर कमेंट के माध्यम से गाने की तारीफ के साथ उनकी बिटिया को बधाई भी दे रहे हैं।
गाना ‘तुझे मेरी उम्र लग जाये’ को यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति के छठे जन्मदिन पर बनाया है और रिलीज किया है। यह गाना उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल यश कुमार एंटरटेनमेंट से रिलीज किया है। गाने को यश ने अपनी ही आवाज में रिकॉड किया है।
इस गाने को लेकर यश कहते हैं कि मेरी बेटी मेरे लिए दुनिया है। उसके आने के बाद मेरी जिंदगी में बहुत कुछ बदल गया। आज वो मेरे लिए सबकुछ है। इसलिए मैं एक बाप होने के नाते ये चाहता हूं कि मेरी बेटी चिरायु हो और जिंदगी का हर लम्हा वो हंसी खुशी गुजारे।