टाइम्स स्क्वैयर पर किया गया रिलीज़
मौनी रॉय और जुबिन नौटियाल अभिनीत भूषण कुमार का लेकर आए गीत ‘दिल गलती कर बैठा है’। इसे टाइम्स स्क्वैयर, न्यूयॉर्क यूएसए पर प्ले किया गया है।
टी-सीरीज़ को हमेशा अपने लाजवाब कंटेंट, सुपरहिट सॉन्ग्स और वीडियोज़ के लिए सराहा जाता है फिलहाल इस सॉन्ग को टाइम्स स्क्वैयर पर प्ले किया गया है।
फैंस ने इसके वीडियोज़ बनाए और यह देखते ही देखते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया।