लखनऊ, 15 सितम्बर 2022: हिन्दी विभाग शिया पी0जी0 कॅालेज लखनऊ द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कायर्क्रम का आयोजन किया गया। 13 सितम्बर को एक संगोष्ठी में डा0 मनोज कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष हिन्दी विभाग कालीचरण पी0जी0 कॅालेज ने अपना उद्बोधन दिया उन्होने वतर्मान दौर में हिन्दी की महत्ता और प्रासंगिकता को रोजगार से जोड़ने की बात कही।
मुख्य अतिथि के रूप में शिया महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री सै0 अब्बास मुतर्ज़ा शम्सी ने छात्र-छात्राओं को हिन्दी के दैनिक प्रयोग और उसके वैश्विक स्वरूप को रेखांकित किया।
हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कायर्क्रम के अन्तगर्त 14 सितम्बर 2022 को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ कला संकाय इमाम रज़ा ब्लाक से किया गया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर इरादत नगर, खदरा होते हुए डालीगंज क्रासिंग पर पहुंची। रैली के दौरान आम जनमानस को हिन्दी के प्रयोग एवं हिन्दी की महत्ता के प्रति जागरूक किया गया।
इस जागरूकता रैली में तमाम छात्र छात्राओं के साथ विभाग के समस्त शिक्षकों एवं महाविद्यालय के कई शिक्षकों ने सहभाग किया। इस रैली में मुख्य रूप से प्रो0 एस0एस0एच0 आमिल, डा0नगीना बानो, डा0 आलोक यादव , डा0 अचर्ना सिंह , डा0रूबी काज़मी,डा0 कुँवर जय सिंह, डा0 अमित राय, डा0 मोहम्मद अली, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहें।