पाकिस्तान के पूर्वे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सितारे एक बार अच्छे साबित हो सकते हैं बता दें कि पाकिस्तान की नई सरकार भ्रष्टाचार मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की दोष सिद्धि को रद्द करने या निलंबित करने पर विचार कर रही है। ऐसा इसलिए ताकि मौजूदा पीएम के भाई नवाज को अदालत में नए सिरे से याचिका दाखिल करने का मौका मिल सके।
तीन बार देश के पीएम रह चुके नवाज फिलहाल लंदन में हैं। उन्हें लाहौर उच्च न्यायालय ने नवंबर 2019 में उपचार कराने के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी। पूर्व पीएम इमरान खान की सरकार ने उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के कई मामले चलाए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉन अखबार ने गृहमंत्री सनाउल्लाह के हवाले से बताया कि संघीय और पंजाब प्रांत की सरकार के पास ही ये अधिकार हैं कि वह किसी अभियुक्त की सजा रद्द अथवा निलंबित कर सकती है और उसे इस बात का मौका दे सकती है कि वह पूर्व के किसी मामले में गलत सजा सुनाए जाने के विरुद्ध अदालत में नए सिरे से जा सकता है।