सिंगर और रैप सेंसेशन मिलिंद गाबा, भूषण कुमार की टी-सीरीज ‘शांति’ के साथ अपने अगले कोलेबरेशन के लिए तैयार हैं। उबेर-कूल मिलिंद खुबसूरत निक्की तंबोली को जॉइन कर रहे हैं। बिग बॉस 14 की रनर अप होने और वर्तमान में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए खबरों में चर्चित, यंग एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले मिलिंद के साथ वीडियो शूट किया था।
मिलिंद गाबा कहते हैं, “इस टी-सीरीज ट्रैक में निक्की तंबोली ने चार चाँद लगा दिए। ‘शांति’ एक बहुत ही अपबीट और पेपी ट्रैक है, जो आपको थिरकने के लिए मजबूर कर देता है।”
निक्की तंबोली कहती हैं, “मिलिंद गाबा के साथ इस ट्रैक की शूटिंग करना बेहद शानदार रहा। हमने सेट पर खूब मस्ती की और इसकी झलक ‘शांति’ के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएगी।”
बता दें कि यह अपबीट पार्टी सॉन्ग 22 जून 2021 को रिलीज होने जा रहा है।