लखनऊ, 15 अगस्त 2023: निरंजन जंग शाही की हैट्रिक से लखनऊ मंडल चैंपियन बन गया है। 8 से 15 अगस्त तक मऊ में होने वाली अंडर–19 जूनियर बालक स्टेट चैंपियनशिप में लखनऊ मंडल ने फाइनल मैच में बनारस मंडल को (3–1) से हरा दिया, बता दें कि लखनऊ मंडल की ओर से निरंजन ने 27 ,39, 55 मिनट में गोल किया। इस बीच बनारस मंडल की ओर से नितिन ने 44 मिनट में गोल किया।
लखनऊ मंडल के खिलाड़ी इस प्रकार रहें –
प्रतीक , कमल , शहजाद , अभय ,निरंजन, प्रियांशु अमन, अभिनाश , दिलनवाज, शाहान, मनीष, आलोक , श्रेयस सहा, पंकज कुमार , विशाल रावत, संस्कार