लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल की छात्रा नित्या श्री ने स्पेन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।
स्पेन के विटोरिआ गस्टीज में यह प्रतियोगिता 20 से 26 फरवरी तक अयोजित की गई थी, जिसमें नित्या ने एसच -6 वर्ग के महिला युगल के फाइनल में पेरू की रूबी मिलाग्रॉस फर्नांडीज के साथ पोलैंड की डारिया बुजनीका और ओलीवा स्मिगल की जोड़ी को 21-6, 21-3 से शिकस्त दी। वहीं एकल के फाइनल में इंडोनेशिया की रीना मार्लीना के हाथों नित्या को 8-21,15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
नित्या इस समय एक्सीलिया स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा हैं और विद्यालय परिसर में ही गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। नित्या के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी श्री गौरव खन्ना ने कहा कि यह सफलता उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है और अभी वह कई बड़े मुकाम हासिल करेगी। एक्सीलिया स्कूल के निदेशक श्री आशीष पाठक, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका दुबे और खेल अकादमी के प्रमुख श्री प्रवीण पाण्डे, महाप्रबंधक श्री शेखर वार्ष्णेय ने नित्या की सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पेरिस पैरालंपिक में नित्या भारत को लिए पदक जरूर जीतेंगी।