हँसी-7
कुछ लोगों ने हँसना
बंद कर दिया था
उन पर जांच बिठा दी गयी
आरोप लगाये गये
तमाम धाराएं लगा दी गयीं
फिर ऐसी धुंआधार
पिटाई की गयी कि
वे ठहाके लगाकर
हँसने लगे लगातार
अब उनकी हँसी रोकने पर
जांच बिठा दी गयी है
हँसी-8
मुफ्त का राशन देकर
नेता हँसते हैं
मुफ़्त की बिजली देकर
वे फिर हँसते हैं
मुफ्त के भत्ते पेंशन
डकार कर
वे हँसते हैं
जनता का पैसा जनता में
बांटकर वे जोर-जोर से
हँसने लगते हैं
मूर्ख जनता भी हँसने लगती है
फिर पूरा देश खिलखिलाने लगता है
- आनंद अभिषेक