लखनऊ, 01 जुलाई, 2021: उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएशन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिध मंडल महासचिव अनिल कुमार सचिव आरपी केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार व देवेंद्र पचैरिया ने सुबह प्रदेश के ऊर्जामंत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हे ऊर्जा परिवार की तरफ से उनके जन्मदिन पर बधाई दी और यह विश्वास दिलाया पूरे प्रदेश में सभी अभियंता कार्मिक पूरी निष्ठा के साथ बिजली निगम को आत्मनिभर बनाने और उपभोक्ता सेवा में लगातार सुधार के लिए लगे है।
माननीय ऊर्जामंत्री ने कहा कि अच्छी गुणवक्ता की बिजली उपलब्ध कराने व उपभोक्ता सेवा में सुधार के लिए कही भी कोई कठिनाई किसी को आये उसे अबिलम्ब दूर किया जायेगा सरकार हमेसा कार्मिको उपभोक्ताओ के साथ खड़ी है ।