लखनऊ। पेट्रोल और सीएनजी की कीमत के साथ किराया बढ़ाने की मांग को लेकर राजधानी में ओला-उबर व कैब संचालकों की एक दिवसीय हड़ताल सोमवार की रात बारह बजे से खत्म हो गई। कार्य बहिष्कार नहीं करने की यह घोषणा लखनऊ रेडिया टैक्सी चालक संघ की ओर से की गई। ऐसे में मंगलवार से कैब की बुकिंग ली जाएगी, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी। संघ के अध्यक्ष आरके पांडेय ने बताया कि एक दिवसीय संकेतिक कार्य बहिष्कार लखनऊ के अलावा
दिल्ली, कानपुर, आगरा, प्रयागराज में एक साथ किया गया था। संघ के पदाधिकारियों की बैठक में कैब संचालक जल्द ही एसटीए सचिव को किराये बढ़ाने के संबंध में ज्ञापन सौपेंगे। जिसपर विचार करते हुए निर्णय नहीं लिया गया तो कैब संचालक आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
35 फीसदी बुकिंग निरस्त होने से यात्री परेशान
सीएनजी और पेट्रोल की कीमत बढ़ने के साथ किराया बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को ओला-उवर व कैब संचालकों ने धरना स्थल पर कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान 30 से 35 फीसदी बुकिंग को निरस्त कर दिया गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किराया समिति की बैठक 24 अप्रैल को परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित की गई किराया बढ़ाने वाली समिति की बैठक 24 अप्रैल को प्रस्तावित की गई है। इस बैठक में ऑटो- टेम्पो , कैब और माल भाड़े पर मंथन किया जाएगा। इसके बाद एसटीए की बैठक में प्रस्ताव रखकर किराया बढ़ाने जाने संबंधी मुद्दों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया जाएगा।
1 Comment
Enjoy stress-free travel with HR Black Cars for seamless transportation between LAX and Downtown LA. Our dedicated airport service ensures a comfortable ride, connecting you effortlessly to the heart of Los Angeles.