लखनऊ, 29 मई। उप्र विधानसभा में पेश हुए बजट को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने झुनझुना बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में दलित व शाोषित के लिए नाममात्र की भी सहानुभूति नहीं दिखती।
ओम प्रकाश राजभर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट झुनझुना मात्र है। प्रदेश की जनता को ठगने व छलने के लिए सरकारी विभागों पर तो दिल खोल कर मेहरबानी दिखाई गई, जबकि धरातल पर गरीब,शोषित,दलित के लिए नाममात्र की भी सहानुभूति दूर-दूर इस बजट में नही दिखाई पड़ती।