लखनऊ 01 अक्टूबर 2021: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा 10 अक्टूबर को वाराणसी के जगतपुर इंटर कालेज मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभा की व्यापक स्तर पर तैयारिया चल रही है, वाराणसी की ऐतिहासिक सभा को श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी सम्बोधित करेंगी, उंन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थितियां पिछले 32 वर्षों में लगातार बिगड़ती जा रही है, राज्य का विकास बाधित हुआ है, वही कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जनता से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस लगातार श्रीमती गांधी के नेतृत्व में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष कर रही है।