विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पौधा अपनी माँ के नाम पर लगाया और पानी देकर सींचा. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा आज विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर मुझे एक पेड़ माँ के नाम अभियान शुरू कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मैं देशवासियों के साथ ही दुनियाभर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी माँ के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। ये आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल उपहार होगा। उन्होंने लिखा कि इससे जुड़ी तस्वीर आप #Plant4Mother एक पेड़ माँ के नाम के साथ जरूर साझा करें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी किया अनुसरण, किया पौधरोपण
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा आज विश्व पर्यावरण दिवस पर आदरणीय प्रधानमन्त्री जी के नेतृत्व में #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के शुरू होने पर पौधरोपण किया!