इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन IMPPA में अब पंजीकरण ऑनलाइन हो सकेगा। IMPPA एकमात्र एसोसिएशन है जिसने नए इच्छुक सदस्यों के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा शुरू की गई है। इसकी जानकारी आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि IMPPA ऐसा पहला एसोसिएशन बन गया है जहां सदस्यों का पंजीकरण ऑनलाइन भी हो सकेगा। यह सदस्यों के लिए सुविधाजनक होगा।
उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा की शुरुआत के साथ, इच्छुक सदस्य पंजीकरण शुल्क का भुगतान हमारी वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने यह कदम पारदर्शी और कुशल कार्य के लिए उठाया है।