लखनऊ । श्री अग्रवाल सभा लखनऊ की ओर से चल रहे तीन दिवसीय श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं के नाम रहाI रविवार सुबह महाराजा अग्रसेन विद्यालय मोतीनगर में तीन टांग रेस, सुई धागा रेस, म्यूजिकल चेयर, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, 50 एवं 100 मीटर दौड़, कंचा रेस खेलकूद की तमाम स्पर्धाओं का आयोजन किया गयाI जिसमें समाज की महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बालिकाओं के बीच कंचा रेस प्रतियोगिता काफी दिलचस्प रही। वहीं महिलाओं की तीन टांग रेस, सुई धागा रेस, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता ने सभी का दिल जीत लिया। अगले चरण में लाला धूमीराम मैमोरियल ट्राफी (डालीगंज) में अग्रवाल शिक्षा संस्थान और श्री अग्रवाल सभा के बीच 20-20 डे नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंत में विजयी बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को निर्णायक मंडल ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ जगदीश चन्द्र अग्रवाल, अनुपम मित्तल, जितेंद्र अग्रवाल, मनोज हवेलिया, यतेन्द्र कुमार सिंघल, मुकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल का अहम योगदान रहा।
अग्रवाल सभा के महामंत्री अनुपम मित्तल ने बताया कि 15 अक्टूबर रविवार को महाराजा अग्रसेन विद्यालय मोतीनगर में हवन पूजन कार्यक्रम, रंगारंग सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।