अरनिया। संघर्ष विराम तोड़कर पाक ने बॉर्डर पर फायरिंग की है। जिसका मुुंहतोड़ जवाब भारत की ओर से बीएसएफ ने दिया।
बता दे कि बीते सप्ताह भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया सेक्टर में तारबंदी के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी रेंजरों ने बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों के अनुसार फरवरी, 2021 से जारी संघर्ष विराम के बीच पाकिस्तान की ओर से यह फायरिंग असामान्य घटना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसएफ के आईजी एसपीएस संधू ने बताया कि सुबह बीएसएफ जवान तारबंदी के पास पेट्रोलिंग पर थे। सीमा पर बॉर्डर आउट पोस्ट चिनाज पर सुबह 8.55 बजे तारबंदी के रखरखाव और सरकंडों (ऊंची घास) की सफाई दौरान पाकिस्तानी रेंजरों ने खनूर चौकी से पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसका करारा जवाब दिया गया। दोनों तरफ से 15 से 20 गोलियां दागी गईं, जिसमें किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं हालात का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
बीएसएफ-रेंजरों में फ्लैग मीटिंग : रिपोर्ट्स के अनुसार संघर्ष विराम उल्लंघन के कुछ घंटे बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजरों के बीच फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया। इसमें दोनों पक्ष वर्तमान में जारी नियमों का सम्मान करने पर सहमत हुए। कंपनी कमांडर स्तर की यह मीटिंग दिन के 1:45 बजे आयोजित हुए। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने यह जानकारी दी।