इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री पद से बेदखल होने वाले नवाज शरीफ की पार्टी ने सोमवार को विपक्षी नेता इमरान खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विदेश से चंदा मामले में देश की शीर्ष अदालत में फर्जी दस्तावेज सौंपे हैं। किरमानी की टिप्पणी उस वक्त आई है जब एक दिन पहले इमरान ने अपनी पार्टी की एक रैली में कहा था, की अगर न्यायपालिका के समक्ष मेरे बयान का एक वाक्य भी गलत साबित हुआ तो मैं पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा। तहरीक-ए-इंसाफ की रविवार की रैली को ‘म्यूजिकल नाइट’ करार देते हुए किरमानी ने कहा कि इमरान ने कायदे-ए-आजम के पाकिस्तान को बर्बादी के मुहाने पर ला दिया है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता आसिफ किरमानी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान पर निशाना साधते हुए कहा, की इमरान खान ने एक बार कहा कि वह कभी शेख रशीद की तरह नेता नहीं बनना चाहेंगे।