पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर (भूतों का अस्तित्त्व तलाशने वाले) लॉरेन वारेन के पास असली एनाबेले गुड़िया थी, जो एक रैगेडी ऐन नाम की पैरानॉर्मल एक्टिविटी के कब्जे में है, इस पैरानॉर्मल एक्टिविटी ने 1970 में अपने मालिक को अपनी भूत प्रेत की शक्तियों से डराकर आतंकित करना शुरू कर दिया था।
कहा जाता है कि लॉरेन वारेन जब सो रहीं होती थी तब भयानक डॉल अपनी स्थिति बदल लेती थी और पूरे अपार्टमेंट में अलग-अलग कमरों में अकेले ही घूमती रहती थी। जो देखने में बेहद डरावना माहौल बना देती थी।
एक रात कि बात है, की जब लॉरेन वारेन का एक दोस्त उस अपार्टमेंट में नींद की झपकी ले रहा था, तो उसने देखा कि वह भूतिया डॉल एनाबेले उसे घूर रही थी और उसने देखा कि उसके धड़ के नीचे पंजे के निशान देखने से पहले उसे लगा कि उसका कोई गला घोंट रहा है। इससे वह बेहद डर गया और वह अपार्टमेंट छोड़ कर भाग गया।
बता दें कि हॉलीवुड की हॉरर फिल्में ‘द कन्ज्यूरिंग’, ‘द अमेटीविले हॉरर’ लॉरेन वारेन की ही जिंदगी से प्रेरित थीं, लॉरेन वारेन का निधन 2019 के अप्रैल के लास्ट मंथ हो गया था, वह 92 साल की थीं। लॉरेन वारेन पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर के रूप में जानी जाती थीं।