परिणिती चोपड़ा का फैशन सेंस काफी जुदा है। अक्सर वो ऐसे कपड़ों में नजर आ जाती हैं। जिसमे ना केवल वो एलिगेंट दिखती हैं बल्कि उनका क्लासी अंदाज हर किसी का ध्यान खींच लेता है। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर उनकी तस्वीरों में वो ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न कपड़ो में भी काफी रीगल लुक में नजर आती हैं। फिर वो चाहे शार्ट ड्रेस में रेडी हो या फिर कलरफुल लहंगा पहनें।
हर बार फैंस उनके स्टाइल से इंप्रेस हो ही जाते हैं। अगर आप एथिनिक लुक में क्लासी अंदाज चाहती हैं तो परिणिती चोपड़ा के इन लुक से आसानी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इंस्टाग्राम परा साझा उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में वो मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली नीले रंग की साड़ी में रेडी हैं। जिसका स्लीवलेस और बैकलेस डिजाइन का ब्लाउज इसे ग्लैमरस बना रहा है। वहीं इस साड़ी को परिणिती चोपड़ा ने सेंटर पार्टेड हेयर और ड्रॉपलेट्स ईयररिंग्स के साथ काफी खूबसूरत बना दिया – है। जिसे कोई भी लड़की आसानी से कॉपी कर सकती है।
परिणिती अक्सर ही गॉर्जियस लुक से तारीफ बटोरती हैं। खासतौर पर साड़ी में उनका क्लासी लुक हर बार पसंद आ ही जाता है। लैस वाली डिटेलिंग के ब्लाउज संग ब्लैक कलर की साड़ी में उनका लुक काफी शानदार है। जिसे उन्होंने स्मोकी आईज और बड़े ऑक्सीडाइज्ड झुमकों के साथ मैच किया है। इस लुक को वेडिंग पार्टी में ट्राई कर आप भीड़ में सबसे अलग नजर आएंगी।
अगर आप ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो परिणिती चोपड़ा के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। लाल रंग के लहंगे के साथ परिणिती चोपड़ा ने ट्यूब डिजाइन के ब्लाउज को मैच किया है। जिसके साथ दुपट्टे को रैप करने का अंदाज इसे स्टाइलिश और कंफर्टेबल बना रहा है। साथ ही मेसी लो बन और चांदबाली के साथ इसे परफेक्ट लुक दिया गया है।
स्ट्राईप साड़ी को परिणिती ने फुल स्लीव ब्लाउज के साथ मैच किया है। जिस पर गोल्डन कलर की छोटे प्रिंट की डिजाइन बनी है। वहीं मेसी पोनीटेल के साथ स्मोकी आईज और ब्राउन लिप कलर काफी खूबसूरत लग रहा है। जिसे परिणिती ने हैवी गोल्डन चांदबाली के साथ मैच किया है। परिणिती चोपड़ा के इन लुक्स को आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं। जिसमे फुल स्लीव ब्लाउज के साथ ही स्टाइलिश हेयरस्टाइल शामिल हैं।