लखनऊ, 5 जून। अमूमन फेसबुक सोशल मीडिया पर बातें और कार्यक्रम करने वाले लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाईड ग्रुप के सदस्यों में से चुनिंदा देश-विदेश में रहने वाले शहरवासी आज शाम ए अवध’ के मंच पर एकत्र हुएl यह महफ़िल आईआईए भवन गोमतीनगर में सजी l
फेसबुक पेज लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड से लगभग 42 हजार देश विदेश में रह रहे लखनऊ वासी जुडे हैं। इस शाम इकट्ठा हुए सदस्य अपने उन प्रिय मित्रों से साक्षात मिले जिनसे ज्यादातर ऑनलाइन ही मिलते थे।
ग्रुप के संस्थापक सुनील मिश्रा, ‘महफ़िल ए लखनऊ’ कार्यक्रम संयोजक राजीव सक्सेना, ‘परपंचू’ कार्यक्रम की संयोजक विनीता मिश्रा और शोभा बाजपेई, ‘अन्ताक्षरी’ संयोजक रुचि गोपाल व रश्मि मिश्रा से सभी ने आमने-सामने बातें की।
अनिल शुक्ला ने बताया कि लखनऊ से दूर बसे लखनऊवासियों को करीब लाने के उद्देश्य से सोशल साइट्स पर यह फेसबुक पेज बनाया गया, जो आज वृहद परिवार का रूप धारण कर चुका है l लखनवी जमीन पर ये दूसरा जीवंत मंच कार्यक्रम है। इस मुलाकात के मौके पर मंच पर परिणिता व गोयल दक्षिता दुबे ने स्वागत नृत्य किया।
रतन सिस्टर के नाम से राष्ट्रीय पहचान बना चुकी अर्जुन मिश्र व सुरभि सिंह की शिष्या ईशा रतन और मीशा रतन ने पद्मविभूषण पं.बिरजू महाराज की रचना इठलाती बलखाती… पर पारम्परिक कथक की खूबसूरत प्रस्तुति दी। विनीता मिश्रा व नीरजा शुक्ला ने काव्य पाठ किया।
शेरिन फर्नांडिस, आरजे पारुल, प्रदीप अली, मास्टर अक्षय अवस्थी व पुनीत ने फिल्मी, शास्त्रीय, गीतों की सुरलहरी बिखेरी तो आफताब की मिमिक्री ने हँसा-हँसा कर लोट पोट कर दिया। फेसबुक पेज पर होने वाली अंताक्षरी प्रतियोगिता के विजेताओं सरयू समूह के डा.सर्वेश त्रिपाठी; ब्रह्मपुत्र समूह की दीपा दीक्षित; गोमती समूह की सुुमोना पांडेय को साथियों सहित पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि कथक नृत्यांगना कुमकुम धर ने गायन में नम्रता मिश्रा और संयुक्त बनर्जी को पुरस्कृत किया। डा.अंजली शर्मा और नीलम सिंह को कैंसर मरीजों के लिए किये योगदान पर सम्मानित किया गया दूरदर्शन के आत्मप्रकाश मिश्रा एवं डा.अरविंद चतुर्वेदी ने आये हुए लोगो के बीच ऑन द स्पाट अंताक्षरी, गायन और फैंसी ड्रेस के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी अधिकारी सुमोना एस पांडेय और सुनील पांडेय ने किया। ज्योति किरन रतन, प्रदीप शर्मा, धुव्र खरे, नम्रता मिश्रा, रुचि गोपाल, रश्मि मिश्रा, शशि किरन खरे, शोभा बाजपेई, शेरीन फर्नांडिस को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मानवाधिकार के उमेश चांदना सहित सभी ने उत्साहित होकर अन्ताक्षरी और फैंसी ड्रेस जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार पाए। इस अवसर पर एक छोटी कला प्रदर्शनी भी लगाई गई।