लखनऊ, 23 फ़रवरी 2022: कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने आज अमेठी और प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट देकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने की अपील की। उन्होंने प्रयागराज में आयोजित रोडशो में हिस्सा लिया, इस दौरान लोगों ने काफिले पुष्पवर्षा कर उत्साह जताया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समस्याओं की सुनवाई तक नहीं हो रही रहिए, समाधान तो छोड़ दीजिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में 2,500 रुपये क्विंटल गेहूं-धान खरीद रही है। हम कह रहे हैं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर यहां भी गेहूं-धान 2,500 रुपये क्विंटल ख़रीदा जाएगा। छुट्टा जानवर की समस्या के बारे में पीएम कहते हैं कि मुझे संज्ञान ही नहीं था, अब संज्ञान में आया है, इसे सुलझाऊंगा। पांच साल से क्या कर रहे थे आप ? अमेरिका में जब कोरोना हुआ और राष्ट्रपति को खांसी आई, तो उसका संज्ञान हो गया, अपने उनको चिट्ठी लिख दी। और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में समस्याओं से जूझ रहे किसानों का संज्ञान ही नहीं आया। आपके मुख्यमंत्री ने बताया नहीं ?
उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है, तो सपा, बसपा, भाजपा सिर्फ धर्म और जाति की बात कर, आपके जज्बातों को उभारकर वोट लेकर सत्ता में आ जाते हैं। वे बिना काम किए आपका फायदा उठा रहे हैं। वे इसीलिए आपका विकास नहीं करते हैं।
श्रीमती गांधी ने कहा कि मैं आपसे आग्रह कर रही हूं कि इस बार अपना वोट अपने विकास के लिए डालो और कांग्रेस को वोट दो, क्योंकि कांग्रेस ही आपकी समस्याओं का समाधान कर सकती है।