लखनऊ, 8 मार्च 2021: महिला दिवस के अवसर पर स्वयंसेवी संगठन किरण फाउंडेशन और लखनऊ पुस्तक मेला समिति द्वारा शीरोज हैंगआउट गोमतीनगर लखनऊ का संचालन कर रही ऐसिड अटैक से प्रभावित महिलाओं को वहां जाकर सम्मानित किया गया।
पुस्तक मेला के निदेशक अकर्ष चंदेल व किरण फाउंडेशन के सह संस्थापक विशाल श्रीवास्तव ने और शीरोज हैंगआउट के नितिन व असमां परवीन ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यकत्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
1 Comment
I truly appreciate this post. I have been looking all over for this! Thank goodness I found it on Bing. You have made my day! Thx again