होली में दिखे अद्भुत रंग बिरंगे चेहरे
लखनऊ, 21 मार्च 2019: राजनीति से इतर अपने देश की होली में आज प्यार के सारे रंग देखे को मिले, लोगों ने दूसरे के घरों में जाकर होली की बधाई गले मिलकर दी। इस बीच हर जगह जमकर रंग चला लोग मस्ती में खूब झूमे! बता दें की इस दो हज़ार उन्नीस की होली में किशोर कुमार के गाने के साथ इस बार भोजपुरी गानों की भी खूब धूम रही, लोगों का कहना था नाचने से मतलब गाना चाहे जो बजे, बस फूल मस्ती चाहिए! होली है!
होली की मस्ती में खूब चला रंग, दिखे अद्भुत रंग बिरंगे चेहरे, लोगों ने लिया डांस कर मज़ा