आप भी बनिए प्रकृति प्रेमी: जानवओं से प्यार करना किसे नहीं अच्छा लगता है खासतौर से तब जब कोई भूखा जानवर आपको मिल जाये और आप बड़े प्यार से उसे कुछ खाने को दें, तब दिल को यही लगता है की दुंनिया कितनी अच्छी है।
तोता या करेला: इस फोटो में एक गिलास पर पांच तोते बैठे हैं पहली नज़र में देखने पर तो यही प्रतीत हो रहा है। लेकिन जब आप इसे गौर से देखेंगे तो पता चलेगा ये करेला है जिसे खूबसूरत ढंग से पेश किया गया है। है न कमाल की क्रिएटिविटी !
सब्जियों से बनी सब्जी वाली: यह तस्वीर विशाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी उन्होंने लिखा मुझे इसे क्रिएट करने थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन जब बन गया तो दिल को बड़ा सुकून मिला क्योंकि यह मेरे लिए एक अद्भुत रचना थी।
कौव्वे के इंसानों जैसे पैर : पहली नज़र में देखने में लगा कि इस कौव्वे के इंसानों जैसे पैर हैं लेकिन ऐसा नहीं है यह सिर्फ ट्रिक फोटोग्राफी का कमाल है।