पूरी तरह से इस मामले में निर्दोष हूं: विधायक
विधायक परिसर से निकलते समय उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें भगवान पर वह अदालत पर पूरा भरोसा है उनके साथ न्याय होगा और पूरी तरह से इस मामले में निर्दोष हैं। इसके बाद उनसे कई सवाल पूछे गए लेकिन उन्होंने किसी का भी जवाब नहीं दिया सीबीआई ने उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शनिवार की शाम करीब 3:30 बजे सीबीआई कोर्ट में भारी सुरक्षा के साथ पेश किया। सीबीआई कोर्ट के एसीजेएम सुनील कुमार ने अपहरण रेप पोस्को एक्ट के तहत पेश किए गए कुलदीप को पहले 28 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया इसके बाद सीबीआई के पी त्रिपाठी की अर्जी पर कोर्ट ने उसे 21 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे तक आरोपी रिमांड के समक्ष यह भी कहा कि कुलदीप सत्ताधारी पार्टी के विधायक और प्रभावशाली हैं और दस्तावेजों करवा सकते हैं इस मामले में नामजद अभी तो और गवाहों से भी उनका आमना-सामना कराया जाना जरूरी है।
कोर्ट में परेशान होते रहे विधायक
कोर्ट में पेशी के लिए जब कुलदीप ले जाए गए तो उन्होंने खुद को सामान्य दिखाने का प्रयास किया इस बीच वह हंसी भी लेकिन मजिस्ट्रेट के ना आने तक वह परेशान भी नजर आए करीब 4:15 बजे तक मजिस्ट्रेट के आने के बाद सुनवाई शुरू हुई तो उन्होंने फिर खुद को सामान रखने की कोशिश की।