कोविड संक्रमण में आयी गिरावट के बाद एक बार फिर लोगों की ज़िंदगी पटरी पर रौनक के साथ लौटी। लखनऊ के चिड़ियाघर यानि नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में आज दिनभर रौनक देखने को मिली।
बता दें कि गलन भरी सर्दी के जाने के बाद आने -जाने दर्शकों की भीड़ में तेजी से इजाफा हुआ है। लोग दिनभर परिवार के साथ यहाँ के गार्डन में बच्चों के साथ खेलते और बैठे नज़र आएं।
फिलहाल वन्य जीव प्रेमी इसका भरपूर परिवार के साथ मज़ा ले रहे हैं। इसी के साथ खुशनुमा मौसम में वन्य जीव भी खिली द्दूप में बाड़े से बाहर नज़र आ रहे हैं जिससे दर्शक इन्हें काफी करीब से देख पा रहे हैं।
फिलहाल शायद ही ऐसा कोई बाड़ा हो जहाँ दर्शकों की भीड़ नज़र न आ रही हो, यहाँ तक बच्चों के झूले में भी लोग लाइन लगाते नज़र आएं।