कश्मीर को हासिल करने के मकसद को लेकर पाक ने न जाने कितनी साजिश और कत्ले- ए- आम किए लेकिन कश्मीर को न हासिल कर पाया और न कर पायेगा क्योंकि उससे पहले तो अपने घर की आग बुझाए नहीं बुझ रही है क्योंकि पीओके जल रहा है यानि उसके कब्जे के कश्मीर यानी पीओके में रहने वाले लोगों की जिंदगी किसी नरक से कम नहीं रह गई है। यह तो काफी समय से देखा जा रहा था कि वह इस इलाके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है व उसका मकसद सिर्फ किसी तरह अपना कब्जा बनाए रखने तक का ही है पर अब वहां बदइंतजामी सारी हदों को पार करती जा रही है।
पीओके भारत का है, भारत का रहेगा और हम PoK को प्राप्त करके रहेंगे: अमित शाह
नतीजा यह है कि इसके खिलाफ पीओके के लोगों का गुस्सा उबाल पर है। अब वे सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो गए हैं। गेहूं के आटे और बिजली की ऊंची कीमतों तथा बेतहाशा टैक्स के खिलाफ एवं कुलीन वर्ग के विशेषाधिकारों को खत्म करने की मांग को लेकर इस इलाके में चार दिनों पूरी तरह तरह हड़ताल चल रही है।
POK के लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
लोगों के गुस्से की वजह से इलाके में गंभीर तनाव की स्थिति बनी हुई है और कई हिंसक झड़पें भी हुई हैं। सही बात को दबाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने पुराने फॉर्मूले को एक बार फिर अपनाते हुए वहां पाक रेंजर्स को तैनात कर दिया है।
दरअसल पाकिस्तान अपनी लगातार चल रही सियासी उथल पुथल और लंबे समय से मुल्क की खस्ता माली हालत में ही उलझा हुआ है और समस्याओं का हल नहीं खोज पा रहा है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि वह ज्यादातर मामलों में पीओके की उपेक्षा ही करता रहा है। इसके पीछे एक वजह यह भी मानी जाती है कि पाक सत्ता प्रतिष्ठान को अब भी पीओके के बाशिंदों का झुकाव भारत की ओर होने का शक है वह इसलिए भी इस क्षेत्र पर ध्यान नहीं देता जिससे वह यहां के लोगों का भरोसा हासिल करने में भी नाकाम रहा है।
योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान: 6 महीने में POK भारत का हिस्सा होगा
ऐसे में जब वहां का अवाम अपने हकों के लिए आवाज उठा रहा है तो पाक सरकार ने अघोषित रूप से उनके दमन का रास्ता अख्तियार कर लिया है। यह इलाका मूल रूप से भारत का ही है तो स्वाभाविक कि वहां के लोगों का झुकाव भारत की ओर ही रहेगा। इस बीच भारत के गृहमंत्री अमित शाह का यह बयान पाक अधिकृत पीओके हमारा है और इसे हम किसी भी कीमत पर ले कर रहेंगे पीओके निवासियों के लिए एक बड़ी उम्मीद की किरण साबित हो रहा है और यही कारण है कि कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है!