लखनऊ के प्रणव रस्तोगी ने अंतिम चक्र में मेधांश राज को हराकर अधिकतम 5 अंक अर्जित करते हुए लखनऊ जिला शतरंज चैंपियनशिप अंडर 11 बालक वर्ग जीत ली।
वही दूसरे बोर्ड पर अथर्व थपलियाल ने अद्वित श्रीवास्तव को हराकर अधिकतम 4 अंक अर्जित करते हुए दूसरा स्थान अर्जित किया।
बता दें कि प्रथम दो खिलाडी प्रणव एवं अथर्व आगामी अंडर 11 राज्य चैंपियनशिप के बालक वर्ग में लखनऊ जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि अजा थपलियाल बालिका वर्ग में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।