लखनऊ, 03 दिसम्बर। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भाजपा की जीत ने बता दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता पहले से भी ज्यादा बढ़ी है। यह जीत गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की सांगठनिक कार्यकुशलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के विश्वास की जीत है। जनता ने राष्ट्रहित में मतदान किया और नरेंद्र मोदी की बातों पर विश्वास किया। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वतंत्र निदेशक राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड, भारत सरकार के स्वतंत्र निदेशक चंद्र भूषण पांडेय ने कही।
वे तीनों राज्यों के रूझान में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा राष्ट्रहित में काम करती है, जबकि कांग्रेस जातिगत आधार पर लोगों के बीच झगड़ा लगाकर वोट बैंक की राजनीति कर रही थी। इस कारण जनता ने उसे नकार दिया। भाजपा के कार्यकर्ता आम जनता के सुख-दुख में हर वक्त शामिल होते हैं। उनकी पीड़ा को साझा करते हैं और उसे कम करने का प्रयास करते हैं।
चंद्रभूषण पांडेय ने कहा कि दूसरी सभी पार्टियां सिर्फ चुनाव के समय अपने मांद से बाहर निकलती है। उन्हें जनता के हित से कुछ भी लेना-देना नहीं होता। वे सिर्फ अपने हित की बात करते हैं। उनके लिए उनका परिवार, उनकी पार्टी ही सर्वोपरि है, जबकि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि होता है। हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर ही भाजपा काम करती है।