धौलपुर 22 मई। जनता से जो विकास के वायदे किये थे उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है और शहर के 60 वार्डों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे है। उक्त वक्तव्य सभापति खुशबू सिंह ने वार्ड 37 में सीसी सड़क के उद्घाटन के दौरान कहे।
सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि शहर के विकास में जनता का भी सहयोग बहुत जरूरी है और सभी के सहयोग से ही हम विकास की नई ईबारत लिखेंगे। सभापति सिंह ने कहा कि शहर के 60 वार्डों में विकास कार्य करवाये जा रहे हैं और किसी भी वार्ड को विकास से अछूता नहीं छोड़ा जाएगा। सभापति सिंह ने कहा आने वाले समय मे धौलपुर की कोई भी गली एवं मौहल्ले विकास से अछूते नहीं रहेंगे।
सिंह ने कहा कि जनता से जो वायदे किये थे उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। सभापति सिंह ने कहा कि लोगों की नगर परिषद से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करवाया जाता है। इस मौके पर उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि जो भी कार्य किये जा रहे हैं उनमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।
उन्होंने ठेकेदार से कहा कि अगर कोई भी शिकायत सामनेआयी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इससे पूर्व सभापति सिंह ने सीसी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर वार्डवासियों ने सभापति सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर वार्ड 37 की शम्मी कंसाना, पार्षद प्रतिनिधि जीतू कंसाना, सचिन बौहरे, राजेन्द्र बाथम, रामगोपाल चौधरी, कांता वकील सहित अन्य लोग मौजूद रहे।