लखनऊ, 21 मई: बी. एस. एन. वी. पी. जी. कॉलेज के माध्यम से एक नई नोटिफिकेशन जारी की गयी है जिसमें बताया गया है कि चौथी आर. के. शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप आगामी 23 से 25 मई तक बी. एस. एन. वी. पी. जी. कॉलेज, लखनऊ में खेली जायेगी.
इस चेस चैंपियनशिप में रू 20000/- इनामी राशि वाली यह प्रतियोगिता स्विस सिस्टम और फिडे नियमो के तहत 7 चक्रों में खेली जायेगी जिसमे विद्यालय/महाविद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व छात्र/छात्राए भाग ले सकेंगे, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र – छात्राएं स्कूल कालेज से संपर्क कर सकते हैं .