लखनऊ में चल रहे जिला फुटबॉल लीग के तीसरे दिन खेले गए पहले फुटबॉल मुकाबले में अलीगंज ने सेट सन को 4-0 से पराजित किया। जबकि दूसरे फुटबॉल मुकाबले में मिलान पीसी ने युनियन क्लब को 5-1 से शिकस्त दी। वहीं दिन के तीसरे फुटबॉल मैच में रेड स्टार को मैक्स स्पोटिंग ने एकतरफा मुकाबले 10-0 से पटखनी दी।
चौक स्टेडियम में खेल गये जिला फुटबॉल लीग पहले मुकाबले में अलींगज के लिये अश्वनी ने 5वें, सैयद 21वे, आमीर 45वें और रौनक ने 53वें मिनट में गोल किये। जबकि फुटबॉल लीग के दूसरे मुकाबले में मिलानी क्लब की जीत में अंकित ने चौथे, 16वें, मोहित 27वें, 29वें और यश ने 52वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिला दी।
यूनियन की तरफ से एक मात्र गोल ऋषभ ने मैच के 34वें मिटन में करने में सफलता पायी। कभी बारिश तो कभी धूप के बीच खेला गया जिला फुटबॉल लीग के दिन का अंतिम मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। जिसमें टीम के राहुल ने मैच के 16वें, 20वें, 40वें 47वें, 50वें मिनट में अपनी टीम के लिये तबाड़तोड़ गोल किये जबकि बिजय कुमार ने 54वें, 58वें और सुल्तान 33वें, व तारिक ने 11 वें मिनट में गोल करने सफलता पायी।